इस मौके को छोड़ना नहीं... चीन को घेरने का बनाया प्लान, अमेरिका की इस सख्ती का भारत ऐसा उठा सकता है फायदा

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीता है, पड़ोसी देश चीन के लिए लगातार मुश्किलें भरी खबरें आ रही हैं। ट्रंप ने चीन पर ज्यादा टैरिफ लगाने की बात कही है। इससे चीन की चीजें अमेरिका में महंगी बिकेंगी जिससे चीनी कंपनियों

4 1 3
Read Time5 Minute, 17 Second

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीता है, पड़ोसी देश चीन के लिए लगातार मुश्किलें भरी खबरें आ रही हैं। ट्रंप ने चीन पर ज्यादा टैरिफ लगाने की बात कही है। इससे चीन की चीजें अमेरिका में महंगी बिकेंगी जिससे चीनी कंपनियों को नुकसान होगा। वहीं भारत चीन की इस आपदा में अवसर खोज रहा है।

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) अमेरिका को निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पांच प्रमुख सेक्टर के लिए एक रणनीति तैयार कर रहा है। इन 5 सेक्टर में निर्यात बढ़ाकर भारत का प्लान चीन को सीधे टक्कर देने का है। ये 5 सेक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, कपड़े, केमिकल और लेदर के हैं। चूंकि ट्रंप ने चीन पर ज्यादा टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ऐसे में भारत इन 5 सेक्टर की चीजों का अमेरिका को एक्सपोर्ट बढ़ा सकता है।
धड़ाधड़ भारत आ रहीं चीन की कंपनियां! मुकेश अंबानी के साथ शुरू भी कर दिया कारोबार, कौन-कौन हैं लिस्ट में?

क्या है ट्रंप का प्लान?

डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने 20 जनवरी से अमेरिका के राष्ट्रपति का पदभार संभालने जा रहे हैं। ट्रंप ने कुछ दिनों पहले कहा था कि पदभार संभालने के बाद वह कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी और चीन पर 10 फीसदी शुल्क बढ़ाएंगे। चीन पर लगने वाला यह 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ होगा। ऐसे में चीन को अमेरिका में सामान एक्सपोर्ट करना पहले के मुकाबले काफी महंगा हो जाएगा।

भारत का क्या है प्लान?

FIEO के उपाध्यक्ष इसरार अहमद का कहना है कि इस बार हमें प्रतिक्रियात्मक होने के बजाय सक्रिय होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम 5 सेक्टर (इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, कपड़े, केमिकल और लेदर) के लिए एक रणनीति बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस रणनीति को सरकार का समर्थन है। भारतीय निर्यातक व्यापार की गतिशीलता को बदलने से अमेरिका में पैदा होने वाले उभरते अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।

वित्तीय मदद की जरूरत

एफआईईओ ने अमेरिका में भारतीय वस्तुओं के शुल्क-मुक्त आयात के लिए जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रीफरेंसेस (GSP) को बहाल करने की मांग की है। वह इसलिए क्योंकि संगठन को उम्मीद है कि इससे लेदर, इस्पात और प्लास्टिक एक्सपोर्ट को लाभ होगा।

इसके अलावा संगठन ने सरकार से भारतीय एक्सपोर्ट्स को वहां प्रदर्शनियों में भाग लेने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया है।

इसरार अहमद के मुताबिक देश में बड़ी फैक्ट्रियां आने के साथ ही क्षमता का निर्माण हो रहा है। ऐसे में भारत को अमेरिका में अपनी उपस्थिति बढ़ानी होगी। अमेरिकी बाजार में आक्रामक प्रचार की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, 'हम अवसरों को भुनाने के लिए मार्केट एक्सेस इनिशिएटिव (MAI) योजना के तहत और अधिक फंडिंग की मांग कर रहे हैं। इस योजना को कम से कम तीन साल तक अमेरिका पर केंद्रित रहना चाहिए।'

कैसा है भारत और अमेरिका के बीच व्यापार?

पिछले कुछ वर्षों में भारत से अमेरिका को एक्सपोर्ट में तेजी आई है। साल 2017 से 2023 के बीच एक्सपोर्ट में 36.8 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है।
India Export to USA

एक्सपोर्ट में आई तेजी

भारत की ओर से अमेरिका को एक्सपोर्ट की जाने वाली चीजों के एक्सपोर्ट में काफी तेजी आई है। सबसे ज्यादा तेजी स्मार्टफोन और टेलीकॉम डिवाइस में दर्ज की गई है। वहीं कपड़े, मोटर वाहन के कलपुर्जे, इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर आदि जैसी चीजों का एक्सपोर्ट भी काफी बढ़ा है।
India Export Increase to USA

क्या पड़ेगा चीन पर असर?

अगर भारत अपनी योजना में कामयाब हो जाता है तो उससे चीन चारों खाने चित्त हो सकता है। ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने की कोई बात नहीं कही है। ऐसे में अमेरिका में चीन का सामान महंगा और भारत का सामान सस्ता मिलेगा जिससे भारतीय कंपनियां अमेरिकी मार्केट में अपनी पैठ बना सकती हैं। चीन का सामान महंगा होने से उसकी बिक्री में कमी आएगी जिसका असर चीनी कंपनियों और चीन की अर्थव्यवस्था पर साफ दिखाई देगा।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

3 ब्रेकअप के बाद कार्तिक आर्यन ने खाई है मम्मी कसम, नई रोमांटिक फिल्म का ऐलान

Kartik Aaryan New Film: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 3' के बाद कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म का ऐलान हो गया है. इस फिल्म में एक्टर ऐसे रोमांटिक लवर बॉय का रोल प्ले करेंगे जिसकी लड़कियां दीवानी हैं. इस फिल्म का नाम 'तू मेर

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now